ईरानी राष्ट्रपति रुहानी बोले, अमेरिका के हस्तक्षेप ने खाड़ी से संबंधित मुद्दों जटिल बनाया
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने कहा है कि खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका सहित कुछ अतिरिक्त-क्षेत्रीय देशों का हस्तक्षेप समस्याओं को केवल और अधिक जटिल बना रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में रूहानी ने कहा कि अमेरिका सहित कुछ अतिरिक्त -क्षेत्रीय देश दुनिया को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि खाड़ी क्षेत्र असुरक्षित है।