ईरान ने कहा- अमेरिका ने काफी कोशिश की, लेकिन उसका कोई साइबर हमला कभी कामयाब नहीं हुआ
तेहरान: ईरान ने सोमवार को कहा कि इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ किया गया कोई साइबर हमला कभी कामयाब नहीं हुआ है। आपको बता दें कि अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका ने ईरान पर साइबर हमला करके उसके मिसाइल कंट्रोल सिस्टम और अन्य चीजों को निशाना बनाया है। ईरान के दूरसंचार मंत्री जवाद अज़री जहरोमी ने ट्वीट किया, ‘मीडिया ईरान के खिलाफ कथित साइबर हमले की सत्यता के बारे में पूछ रहा है। उनके द्वारा कोई सफल हमले नहीं किए गए, हालांकि वह ऐसा करने की काफी कोशिश कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि इससे पहले भी ईरान ने अमेरिका को कई बार चुभने वाली बातें कही हैं। अमेरिका की मीडिया ने शनिवार को कहा था कि वॉशिंगटन ने ईरान की मिसाइल कंट्रोल सिस्टम और एक खुफिया तंत्र पर इस सप्ताह साइबर हमले किए थे। दावा किया गया है कि हमले से राकेट और मिसाइल प्रक्षेपण में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरों को नुकसान पहुंचा है। खबरों में यह भी कहा गया कि ईरान के अमेरिकी निगरानी ड्रोन गिराने के बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई थी। ईरान ने दावा किया था कि वह उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा था।