उत्तराखंड में फिर बीजेपी सरकार, सीएम धामी हारे
उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को हुए वोटिंग हुई थी। राज्य में 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वर्ष 2000 में अस्तित्व में आए प्रदेश के इतिहास में किसी भी पार्टी ने लगातार दो बार सरकार नहीं बनायी है और भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं। साल 2017 में भाजपा ने 46.51 फीसदी वोट शेयर के साथ 57 सीटें जीती थीं।