उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ शनिवार का लॉकडाउन, योगी सरकार ने 14 अगस्त से बदले नियम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से छुटकारा मिल गया है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में उल्‍लेखनीय कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने का निर्देश दिया था जिसके बाद प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। UP के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना कर्फ्यू 14 तारीख से नहीं रहेगा लेकिन रविवार को कोरोना कर्फ्यू पहले की हीं तरह रहेगा।

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, “14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से शाम 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। रविवार साप्ताहिक बंदी/कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।”

बता दें कि जुलाई माह में, राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने एक बयान में बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक परीक्षण हो रहे हैं, विगत 24 घंटे में हुई दो लाख 39 हजार 909 जांच में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427