एक और जंग के लिए तैयार है इस्राइल, सही वक्त आने पर लेंगे फैसला: बेंजामिन नेतन्याहू
जेरूसलम: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि गाजा से हो रहे रॉकेट हमलों के कारण क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ एक और जंग जरूरी हो गई है। देश में जल्दी ही राष्ट्र स्तरीय चुनाव होने हैं और उसके कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री का यह महत्वपूर्ण बयान आया है। नेतन्याहू ने कहा कि हमले रोकने की हमास शासकों की अनिच्छा को देखते हुए गाजा पर हमला करने के लिए योजनाएं तैयार हैं और वह उचित समय का फैसला करेंगे।
आलोचना का सामना कर रहे इस्राइली नेता
‘अलग युद्ध की तैयारी कर रहे हैं हम’
नेतन्याहू ने कान रेशेट बेट रेडियो के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं तब तक युद्ध नहीं करता जब तक कि यह आखिरी उपाय न हो और मैं सिर्फ वाहवाही हासिल करने के लिए अपने सैनिकों और नागरिकों की जान जोखिम में नहीं डालता।’ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के लिए रूस जाने से कुछ समय पहले उन्होंने कहा, ‘हमारे पास गाजा में आतंकी ताकतों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाने के अलावा शायद कोई विकल्प नहीं होगा। हम तैयार होने से एक मिनट पहले इसे शुरू नहीं करेंगे और हम एक ‘अलग युद्ध’ की तैयारी कर रहे हैं।’