एग्जिट पोल के बाद सिद्धारमैया का दावा: कांग्रेस की जीत पक्की, मैं बनूंगा सीएम
नई दिल्ली। कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजे त्रिशंकु विधानसभा की और संकेत दे रहे हैं। इनको माना जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौंड़ा की पार्टी की जनता दल सेक्युलर किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने इस लड़ाई को सिद्धारमैया बनाम मोदी की बजाय बीएस येदुयिरप्पा बनाम सिद्धारमैया करार दिया।
सिद्धारमैया ने कहा कि यह लड़ाई सिद्धारमैया और मोदी के बीच का नहीं बल्कि यह लड़ाई सिद्दारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच की है। अगर कांग्रेस की जीत होती है तो इसका श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाएगा। मुख्यमंत्री ने बीजेपी और जेडीएस के बीच गुप्त समझौते का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बीजेपी ने जानबूझकर कुछ इलाकों में जेडीएस के सामने कमजोर उम्मीदवार उतारे थे। दोनों में गुप्त समझौता है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के 224 में से 222 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। 15 मई को राज्य की राजनीतिक तस्वीर साफ हो जाएगी कि सरकार किसकी बन रही है।