एयर इंडिया का निजीकरण तय! सरकार ने कहा-हर दिन हो रहा नुकसान
नई दिल्ली। कर्ज में डूबी एयर इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का निजीकरण तय है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन को दी है। केन्द्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि घाटे से जूझ रही एयर इंडिया को अब चलाना असंभव है। अब इसके निजीकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह पहली बार है जब सरकार ने साफ तौर पर एयर इंडिया के निजीकरण की बात कही है।
इससे पहले सरकार एयर इंडिया के विनिवेश की कोशिश कर रही थी। दरअसल, एयर इंडिया को इस वित्त वर्ष में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना है। कंपनी ने इस पर सरकार की मदद मांगी थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया। सरकार इस एयरलाइन में अपनी 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती थी।