एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, जारी किए बिड डॉक्यूमेंट
नई दिल्ली। सरकार एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सोमवार को सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री से जुड़े प्रिलिमिनरी इंफोर्मेशन मेमोरेंडम जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि सरकार एयर इंडिया में से अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।
एक रणनीतिक विनिवेश के तहत, एयर इंडिया अपनी लो कॉस्ट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रहीे इसके साथ ही एयर इंडिया अपने जॉइंट वेंचर एआईएसएटीएस में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। मेमोरेंडम में बताया गया है कि एयरलाइन का प्रबंधन भी सफल खरीदार को हस्तांतरित किया जाएगा। सरकार ने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट (EoI) जमा करने के लिए अंतिम तारीख 17 मार्च तय की है। सरकार ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में अर्नस्ट एंड यंग का चयन किया है।