एस जयशंकर SCO विदेश मंत्रियों की बैठक में हुए शामिल
मास्को। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को रूस की राजधानी मास्को में आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की मास्को में बैठक के औपचारिक उद्घाटन में।’’ इसके साथ ही उन्होंने संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की सामूहिक तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें चीन और पाकिस्तान भी शामिल हैं। यह एससीओ विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक थी जिसमें भारत ने पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लिया।
विदेश मंत्रालय ने इसी सप्ताह नयी दिल्ली में एक बयान में कहा था कि भारत इस वर्ष रूस की अध्यक्षता में विभिन्न एससीओ संवाद तंत्र में सक्रियता से भाग लेता रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन निकट भविष्य में होगा। मास्को में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जयशंकर के एससीओ बैठक से इतर अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है। भारत और चीन दोनों प्रभावशाली क्षेत्रीय संगठन एससीओ के सदस्य हैं जो मुख्य रूप से सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है।
एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज़ गणराज्य, कज़ाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान द्वारा की गई थी। भारत और पाकिस्तान को 2005 में समूह के पर्यवेक्षकों के रूप में शामिल किया किया गया था। 2017 में दोनों देशों को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया।