ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
पोटचेफ्सट्रूम (दक्षिण अफ्रीका)। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के शानदार स्पैल ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया जिससे भारत ने अंडर-19 एकदिवसीय विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की। गत चैम्पियन भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर नौ विकेट पर 233 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 43.3 ओवर में 159 रन पर आउट कर दिया। कार्तिक ने आठ ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने अपनी शुरुआती नौ गेंद में तीन विकेट लिये जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2.3 ओवर में 17 रन पर चार विकेट हो गया।
इससे पहले शीर्ष क्रम में सिर्फ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही ऑस्ट्रेलियाई आक्रामण के खिलाफ सहज दिखे। उन्होंने 82 गेंद में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाये। दिव्यांश सक्सेना (14), तिलक वर्मा (दो) प्रियम गर्ग (पांच) और ध्रुव जुरेल (15) संघर्ष करते दिखे। सिद्देश वीर क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 42 गेंद पर 25 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिए कोरे केली और टोड मर्फी ने दो-दो विकेट लिये।