ओडिशा को पीएम मोदी ने दी 14500 करोड़ की सौगात, कहा- इस राज्य को बनाएंगे पेट्रोलियम हब

पीएम मोदी सोमवार को ओडिशा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ओडिशा को 14000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे युवाओं को आईआईटी भुवनेश्वर समर्पित करने का अवसर मिला है. इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह न सिर्फ युवाओं के सपनों का केंद्र होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आने वाले एक दो सालों में, जब ये तमाम सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे तो ओडिशा और देश में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से ध्यान दे रही है. इसी भावना के साथ खोरधा-भुवनेश्वर में बने ESIC अस्पताल में हुए विस्तारीकरण का काम भी पूरा किया जा चुका है. आज आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल को भी जनता के लिए समर्पित किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘तेल और गैस के क्षेत्र में ओडिशा का भविष्य बड़ा उज्ज्वल है. यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. 1200 किलोमीटर की पाइपलाइन ओडिशा के साथ-साथ आंध्र और तेलंगाना की पेट्रोलियम जरूरतों को भी पूरा करेगी. पूर्वी भारत को पाइप से गैस पहुंचाने की दिशा में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना तेज गति से चल रही है. इसी के तहत आज जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन प्रोजेक्ट के बोकारो-आंगुल सेक्शन का शिलान्यास आज किया गया है.’ पीएम ने कहा, ‘साधनों-संसाधनों का विकास तब तक अपूर्ण है जब तक सांस्कृतिक विकास का आयाम उससे नहीं जुड़ता. देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली पायका क्रांति के 200 साल पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी आज जारी किया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘पायका के नायकों को सम्मान देने के साथ-साथ ओडिशा की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया के सामने लाने का काम भी किया जा रहा है. कटक जिले के ललितगिरी में आर्कियोलॉजी म्यूज़ियम का उद्घाटन भी आज किया गया है. केंद्र सरकार ओडिशा के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है. ओडिशा के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर जन-जन के विकास के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये काम निरंतर जारी रहेगा.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427