ओ पी राजभर का विवादित बयान, जानिए दंगों को लेकर क्या कहा
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का हमेशा से ही विवादित बयानों से नाता है। इस बार उन्होंने हिंदू-मुसलमान के बीच दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि क्या आप से ने कभी देखा या सुना है कि दंगों में किसी बड़े नेता की मौत हुई है। सवाल ये है कि नेता क्यों नहीं मरता है। जो नेता तुम्हें हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़ाने जाता है, दंगा कराने जाता है ऐसे नेता को भी आग लगाके जला दो ताकि वो समझ जाए कि हम दूसरे को नहीं जलाने देंगे। ओम प्रकाश राजभर, योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
ये बात अलग है कि अपने बयानों के जरिए वो राज्य सरकार पर भी निशाना साधते रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर सीट बंटवारों पर कोई सहमति नहीं बनती है तो उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से जुड़े बीजेपी के नेता गठबंधन का सम्मान नहीं करते हैं। इसका असर आने वाले आम चुनावों में देखने को मिलेगा।