‘औरंगजेब आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती तो कमाल होता’-अर्जुन कपूर
मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर को लगता है कि 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘औरंगजेब’, जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी में उन्हें कम आंका गया। उनका दावा है कि अगर आज फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो परिणाम आश्चर्यजनक होगा। अर्जुन ने आईएएनएस से कहा, “मेरा मानना है कि औरंगजेब अपने समय से आगे था। मुझे लगता है कि अगर यह आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आता तो यह अद्भुत होता। यहां तक कि नाटकीय रूप से भी यह अपने कारोबार से दोगुना या ज्यादा कर सकता था।”
‘औरंगजेब’ अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर है। फिल्म में अर्जुन के साथ ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, अमृता सिंह और साशा आगा हैं।
उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से एक बहुत अच्छी फिल्म थी। आज जब मैं घूमता हूं तो मुझे इसके लिए प्रशंसा मिलती है। उस मामले में यह एक कम रेटिंग वाला रत्न है।”
अर्जुन अगली बार ‘भूत पुलिस’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आएंगे।