कंगना रनौत के बदले तेवर, करण जौहर की फिल्म ‘शेरशाह’ की फैन हुईं एक्ट्रेस

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को कुछ खास पसंद नहीं करती हैं. कंगना को कई बार करण जौहर पर सीधा निशाना साधते हुए देखा गया है. लेकिन इसी बीच कंगना ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद नहीं थी. गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) की तारीफ की. कंगना ने कुछ साल पहले ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में करण जौहर पर नेपोटिज्म (Nepotism) का ठेकेदार होने का आरोप लगाया था.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Post) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो तस्वीरें शेयर कीं, पहली कैप्टन बत्रा (Captain Vikram Batra) के बारे में और दूसरी फिल्म के बारे में. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रीय नायक विक्रम बत्रा पालमपुर के एक हिमाचली लड़के थे, जो बहुत लोकप्रिय और प्रिय सैनिक थे. जब उनकी निधन की खबर आई तो हिमाचल में ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. इसकी यादें हमारे दिलों में आज भी ताजा हैं. एक बच्चे के रूप में मुझे इस खबर ने कई दिनों तक परेशान किया था.”

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने दूसरी तस्वीर पर लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा आपने क्या शानदार श्रद्धांजलि दी है. पूरी टीम को बधाई. यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी और आप सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.” विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी ने काम किया है. ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जो युद्ध के दौरान ड्यूटी पर शहीद हुए थे.

करण जौहर की बात करें तो इस वक्त डायरेक्टर ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले टीवी पर दिखाए जाने वाले इस शो को सलमान खान पिछले कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. करण इस शो को काफी एंजॉव कर रहे हैं. वहीं कंगना रनौत की बात करें तो वह इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427