कंगना रनौत को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम सुरक्षा, सांप्रदायिक ट्वीट के आरोप में हुई थी FIR

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सांप्रदायिक ट्वीट के आरोप मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें आज इस मामले में अंतरिम सुरक्षा देदी है. कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दायर कर अपने खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था. ये प्राथमिकी सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में दर्ज की गई थी.

इस मामले में एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट की मानें तो, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी है. कंगना और रंगोली चंदेल पर सांप्रदायिक ट्वीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कंगना और रंगोली को 8 जनवरी को मुंबई पुलिस के सामने स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने के लिए उपस्थित होने पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427