कभी 15 लाख रुपये का वादा नहीं किया, विपक्ष का दुष्प्रचार: कलराज मिश्र
चंडीगढ़: बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने सभी के बैंक खातों में 15 लाख रुपये का वादा 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नहीं किया था. मिश्र ने इस मुद्दे पर लोगों को ‘भ्रमित’ करने के लिए ‘दुष्प्रचार’ करने का विपक्षी दलों पर आरोप लगाया.
बीजेपी के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मिश्र ने कांग्रेस पर उसकी प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना और राफेल लड़ाकू विमान मुद्दे को लेकर निशाना साधा और दावा किया कि पार्टी की ‘आदत झूठ बोलने की है.’
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई वादा नहीं किया’
उन्होंने 15 लाख रुपये मुहैया कराने के 2014 के चुनावी वादे पर पूछे गए एक सवाल पर कहा,‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने 15 लाख रुपये का कोई वादा नहीं किया. (2014 चुनाव से पहले) एक संबोधन में हमारे नेता ने कहा कि यदि विदेश में जमा कालाधन वापस आता है, अनुमानत: 15 लाख रुपये प्रति परिवार दिए जा सकते हैं. यद्यपि ऐसा कभी भी हमारी पार्टी के घोषणापत्र में वादा नहीं किया गया.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई वादा नहीं किया.
कांग्रेस के न्याय (न्यूनतम आय गारंटी योजना) पर मिश्र ने कहा,‘वे 10 वर्षों तक सत्ता में रहे, उन्होंने तब गरीबों के बारे में क्यों नहीं सोचा? इसके अलावा उन्होंने अभी तक वह प्रक्रिया नहीं बतायी है कि वे यह राशि कैसे देंगे. उन्होंने वादे 2004 और 2009 में किये लेकिन उन्हें पूरा करने में असफल रहे. उन्हें झूठ बोलने की आदत है.’
राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के आरोप के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता इस सिद्धांत पर चल रहे हैं कि यदि झूठ को बार..बार दोहराया जाए तो उसे सच मान लिया जाता है.
‘बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि वह देश को कांग्रेस पार्टी से मुक्त बनाना चाहती है’
पीएम मोदी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नारे पर मिश्र ने कहा कि बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि वह देश को कांग्रेस पार्टी से मुक्त बनाना चाहती है. उन्होंने कहा,‘वह देश को भ्रष्टाचार और उनकी नीतियों से छुटकारा पाने के लिए था और हम इसे समाप्त करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.’
उन्होंने कांग्रेस के देशद्रोह कानून और अफ्सपा की समीक्षा करने के चुनावी वादे का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ‘देश के लोगों और उसके वीर जवानों का अपमान है.’
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमलों पर मिश्र ने कहा,‘पाकिस्तान ने सबूत मांगे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में कुछ पार्टियों ने भी इन हमलों को लेकर संदेह उत्पन्न किया.’
यह पूछे जाने पर कि बीजेपी नीत राजग ने अभी तक अनुच्छेद 370 समाप्त क्यों नहीं किया, मिश्र ने कहा, ‘कश्मीर के लोगों को विश्वास में लेने के बाद अनुच्छेद 370 पर उचित निर्णय किया जाएगा. हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं.’ हरियाणा मामलों के पार्टी प्रभारी मिश्र ने कहा कि राज्य की सभी 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी.