कमजोर ग्लोबल रुख, सुस्त मांग के चलते सोने में बड़ी गिरावट, चांदी की चमक भी फीकी
नई दिल्लीः लोकल ज्वैलरी कारोबारियों की सुस्त मांग और विदेशों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 360 रुपये घटकर 33,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के मुताबिक इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की ओर से उठाव घटने से चांदी भी 290 रुपये की गिर कर 37,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.
क्यों आई सोने में गिरावट
बाजार सूत्रों ने कहा कि लोकल ज्वैलरी कारोबारियों की मांग घटने और विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका द्वारा मैक्सिको पर शुल्क थोपने की धमकी वापस लेने के बाद उस मोर्चे पर वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका कम हुई है. इससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रुप में सोने की मांग पर असर पड़ा है. यह बात न्यूयॉर्क में सोने के हाजिर भाव में गिरावट के रुप में दिखी. वहां सोना घटकर 1322.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इस बीच चांदी भी गिर कर 14.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी की शुद्धता वाले सोने के भाव 360 -360 रुपये के नुकसान के साथ क्रमश: 33,370 और 33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. 8 ग्राम वाली गिन्नी 26,700 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही.
कैसे रहे चांदी के दाम
चांदी हाजिर 290 रुपये घटकर 37,560 प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 72 रुपये की गिरावट के साथ 36,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा.
देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भावः
दिल्ली में सोना 33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई में सोना 32,354 रुपये प्रति 10 ग्राम, कोलकाता में 31,230 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 30,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा चांदी दिल्ली में 37,560 रुपये प्रति किलोग्राम मुंबई में 36,450 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 36,650 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.