कमलनाथ के भांजे ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया,गैर जमानती वारंट को रद्द करने का आग्रह

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath) का भांजा रतुल पुरी (Ratul Puri) ने शनिवार को दिल्ली की अदालत में कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में वह जांच में शामिल होने को इच्छुक हैं। साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द कराने का आग्रह किया है।
पुरी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार को बताया कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को कुछ ई-मेल लिखकर जांच में शामिल होने की इच्छा जताई लेकिन एजेंसी ने जवाब नहीं दिया। रतुल पुरी के वकील विजय अग्रवाल ने अदालत को बताया कि आपने पुरी खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया क्योंकि वह जांच में शामिल नहीं हो रहे थे। लेकिन अब ईडी उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नहीं बुला रहा है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427