कमलनाथ सरकार पर शिवराज ने साधा निशाना, कहा- राष्ट्र गीत गाने में शर्म आती है तो बता दें, मैं गाऊंगा
मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य सचिवालय में कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद कमलनाथ सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत को गाने में शर्म आती है, तो मुझे बता दें. हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा.’
उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस शायद यह भूल गई है कि सरकारें आती है, जाती है लेकिन देश और देशभक्ति से ऊपर कुछ नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि वंदे मातरम् का गान हमेशा की तरह हर कैबिनेट की मीटिंग से पहले और हर महीने की पहली तारीख़ को वल्लभ भवन के प्रांगण में हो.’इसी के साथ उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, 7 जनवरी को राज्य सचिवालय में उनके 109 विधायक एक साथ वंदे मातरम गांएगे.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘दुर्भाग्य कांग्रेस ने इस परंपरा को खत्म कर दिया है. मैं उनसे मांग करता हूं कि वे इसे दोबारा शुरू करें. अगर ऐसा नहीं होता मैं वल्लभ भवन में वंदे मातरं गाउंगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि रविवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में वंदे मातरम गाउंगा.