कमलेश तिवारी हत्याकांड : बिजनौर से मौलाना गिरफ्तार, सूरत में तीन संदिग्ध पकड़े
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सूरत में भी तीन संदिग्धों को धरा गया है। यूपी पुलिस गुजरात एटीएस से संपर्क में है। जल्द ही अहम खुलासे हो सकते हैं। मौलाना ने वर्ष 2016 में कमलेश का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। मौलाना, मुफ्ती नईम काजमी और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शुक्रवार को कमलेश की पत्नी किरण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। किरण का आरोप है कि काजमी और हक ने कमलेश का सिर कलम करने पर 51 लाख और 1.5 करोड़ रुपए का ईनाम घोषित किया था।
इन्हीं लोगों ने साजिश कर हत्या कराई है। डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हमें कुछ अहम सुराग मिले हैं। कुछ कॉल डीटेल्स भी सामने आई हैं। कई टीमें बनाने के साथ मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की भी सहायता ली जा रही है।