करवा चौथ पर लगाएं मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन, सुंदर दिखेंगे हाथ
करवा चौथ के मौके पर महिलाएं पति की लंबी आयू की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। इस व्रत को 16 श्रृंगार के बिना अधूरा माना जाता है। ऐसे में इसमें मेहंदी लगवाना भी काफी जरूरी होता है। हालांकि महिलाएं इसे लगवाने में अक्सर कंफ्यूज रहती हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता की आखिर कौन सा डिजाइन चुना जाए। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन। ये डिजाइन रचने के बाद काफी हाथों को काफी हद तक खूबसूरत बनाते हैं।देखिए, आसान और सिंपल मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन।
अगर आपका पहला करवाचौथ है तो आप इस तरह के डिजाइन को लगा सकते हैं। ये काफी भरा हुआ है लेकिन रचने के बाद काफी अच्छी लुक देगा।