करुणानिधि का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे वेंकैया नायडू
चेन्नई। भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू बीमार द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि का हालचाल जानने रविवार को कावेरी अस्पताल पहुंचे। द्रमुक ने एक बयान में कहा कि नायडू के साथ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी थे। उन्होंने चिकित्सकों से बात की। नायडू ने अस्पताल में करुणानिधि के बेटे और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन से भी मुलाकात की।
वहीं, शनिवार रात अस्पताल ने बताया कि करुणानिधि की हालत स्थिर है और उन्हें सक्रिय चिकित्सा सहायता मिल रही है। 94 वर्षीय नेता को शनिवार रात 1.30 बजे रक्तचाप में गिरावट के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उनका रक्तचाप स्थिर हो गया है। द्रमुक के प्रवक्ता टी.के.एस. एलंगोवन ने शनिवार को कहा कि करुणानिधि को दो दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा।