कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार को 25 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को 25 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मांग पर राजधानी की एक अदालत ने मंगलवार को यह आदेश दिया। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शिवकुमार की हिरासत की अवधि खत्म होने पर ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था और हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले शिवकुमार को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने एक अक्टूबर को उनकी न्यायिक हिरासत पर सुनवाई करते हुए हिरासत 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। तिहाड़ में न्यायिक हिरासत के दौरान पूछताछ की मांग किए जाने पर एक बार फिर से कोर्ट ने हिरासत की अवधि बढ़ाई है। ईडी ने 3 सितंबर को शिवकुमार को गिरफ्तार किया था।