कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस 2019 में जीती तो मैं पीएम बनूंगा- राहुल
बेंगलुरु। 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कर्नाटक में रोजाना रैलियां हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भष्ट नेता को सीएम उम्मीदवार बनाया है। राहुल ने साथ ही कहा कि रेड्डी परिवार को आठ लोगों क्यों टिकट दिया गया। पीएम मोदी ने चार साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए है। पीएम ने कर्नाटक के युवाओं से रोजगार छीन लिए। राहुल ने मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया है। 2019 में प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर राहुल ने जवाब दिया कि यदि 2019 में कांग्रेस जीती तों मैं पीएम बनूंगा।