कर्नाटक चुनाव नतीजे 2018: बीजेपी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को दिया जीत का श्रेय
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत से पुरजोश बीजेपी ने अपनी इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ये जीत मोदी के काम पर जनता की मुहर है.
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि एक के बाद एक चुनाव में बीजेपी की जीत से ये बात साबित होती है कि देश के हर तबके की जनता बीजेपी को पसंद कर रही है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस की इस हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस चुनाव नतीजे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम बनने के सपने पर भी मुहर लगा दी है. शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि सिद्धारैमय्या तो सीएम बने, अब राहुल गांधी का बनना बाकी रह गया है.
आपको बता दें कि अब तक के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत है. बीजेपी को बहुमत के जादुई आंकड़े 113 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस 60 सीटों के आस-पास सिमटती दिख रही है. जबकि जेडीएस अपने पिछली बार की 40 सीटों के आसपास ही रहने जा रही है.
कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 सीट है.