कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018 LIVE: बीजेपी 121, कांग्रेस 58, जद (एस) 41, अन्य 2 पर आगे

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट (karnataka assembly election results 2018 LIVE): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. अभी तक मिले 207 सीटों के रुझान में बीजेपी 94 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 89 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल (एस) 24 सीटों पर आगे है. सिद्धरामैया बादामी और चामुंडेश्वरी में पीछे चल रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भाजपा, कांग्रेस और जनता दल (एस) ने जबरदस्‍त चुनाव प्रचार किया, एक तरफ भाजपा की तरफ से पीएम मोदी ने चुनाव के अंतिम दिनों में दनादन 21 रैलियां की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी पूरे कर्नाटक में जबरदस्‍त चुनाव अभियान चलाते हुए भाजपा के जवाबी हमलों का करारा जवाब दिया, इन दोनों ही दलों के राष्‍ट्रीय नेताओं के साथ ही लोकल नेताओं ने भी धुआंधार प्रचार करते हुए जनता के मन पर अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास किया है।

आज कर्नाटक चुनाव का परिणाम आएगा और यह देखने वाली बात होगी कि कर्नाटक में भाजपा-कांग्रेस और जनता दल (एस) में से किसको बहुमत मिलता है। हालांकि कुछ राजनीतिक एक्‍सपर्ट का कहना है कि राज्‍य में इस बार किसी को बहुमत मिलने के आसार कम नजर आते हैं और कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्‍कर है वहीं कुछ इलाकों में जद (एस) बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस चुनावी जंग को दिलचस्‍प बना रही है। ऐसे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम क्‍या होता है यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427