कर्नाटक : येदियुरप्पा ने कहा- पर्याप्त संख्या बल, करेंगे बहुमत साबित
बेंगलुरु। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर फैसला सुनाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने का है कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल है और कल विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
आपको बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर येदियुरप्पा को सदन बहुमत साबित करने को कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा बहुमत साबित होने तक कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं।
येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र ने एक चैनल से कहा कि विश्वास मत जीतने को लेकर हमें 100 फीसदी विश्वास है, हमारे लिए कोई समस्या नहीं है। कर्नाटक में मौजूद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी बहुमत साबित करने के प्रति आश्वस्ति जताई है।
कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने अपने विधायकों को आज रात तक बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है। शनिवार को विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बारे में उन्हें ब्रीफ करेंगे।
जेडीएस ने येदियुरप्पा पर निधाना साधते हुए कहा कि कल शाम 4 बजे येदियुरप्पा की सरकार की सरकार गिरेगी और कुछ ही घंटे में जेडीएस नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।