कर्नाटक संकट: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया बोले, हमारी सरकार पर संकट बरकरार
बेंगलुरु। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की सरकार पर संकट बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस और जेडीएस दोनों गुरुवार को विश्वास मत पर मतदान करने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। उनका प्रयास है कि वे आज बहस पर ध्यान रखा जाए। बहस के दौरान अपनी बात रखते वक्त सदन में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू होता है या फिर हमारा व्हिप काम में आता है, तो दोनों ही तरफ से हमारी सरकार पर संकट बने हुए हैं।
सिद्धारमैया ने सदन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश, विधानसभा स्पीकर की ताकतों के बारे में अवगत कराया। इसी बीच उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से जो व्हिप जारी किया गया था और वो लागू होता है तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद विधायक सदन में आने के लिए बाध्य नहीं हैं। ऐसे में हमारी सरकार पर संकट बरकरार रहेगा।