कल का दिन अविस्मरणीय बन गया है। मैं सबका आभार जताता हूं-पीएम मोदी

पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा के स्वास्थ्य कर्मियों, कैबिनेट मंत्रियों, नौकरशाहों और विभिन्न वर्गो के लोगों के साथ वर्चुअली बातचीत की। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल थे। पीएम मोदी ने पहली खुराक के 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने टीकाकरण पर हो रही राजनीति पर करारा वार किया। पीएम ने कहा कल जो वैकसीनेशन में रिकॉर्ड बना उसे देखकर एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि आखिर इस राजनीतिक बुखार का क्या इलाज है।

इससे पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, “मेरा मंत्रिमंडल सचिवालय से सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करेगा। वह उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा कलेक्ट्रेट के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बात करेंगे। वह राज्य के छह मुख्य स्थानों के लाभार्थियों से भी बात करेंगे।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री पहली खुराक के 100 प्रतिशत टीकाकरण और राज्य में विकास के लिए गोवा को बधाई देंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत और नगर पालिकाएं बातचीत का सीधा प्रसारण करेंगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल है।

  • सारे प्रयासों के बीच गोवा में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन होना बहुत महत्वपूर्ण है। पर्यटन इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए यह बेहद अहम है-पीएम मोदी

  • कल का दिन अविस्मरणीय बन गया है। मैं सबका आभार जताता हूं। भारत का टीकाकरण अभियान के केवल स्वास्थ्य सुरक्षा का ही कवच नहीं है बल्कि यह जीवन का भी सुरक्षा कवच है-पीएम मोदी

  • जन्मदिन तो बहुत आए बहुत जन्मदिन गए मैं मन से हमेशा इन चीजों से दूर रहा लेकिन मेरी इतनी आयु मेरे लिए बहुत भावुक कर देनेवाला था। जन्मदिन मनाने के बहुत तरीके होते हैं लेकिन आप सभी के प्रयासों की वजह से बहुत खास रहा। मेडिकल क्षेत्र के लोग दिन-रात मेहनत करते हुए जी जान से जुटे हैं। कल जो वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना वो बहुत बड़ी बात है। लोगों ने इसे सेवा की भावना से जोड़ा और वैक्सीन की हर एक डोज एक जीवन बचाने में मदद करेगा-पीएम मोदी

     

  • आप सबके प्रयासों से भारत ने एक दिन में ढाई करोड़ वैक्सीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, दुनिया के कई बड़े-बड़े सक्षम देश भी ऐसा नहीं रिकॉर्ड बना सके- पीएम मोदी

  • आपकी ये सेवा हमेशा-हमेशा याद रखी जाएगी.. सबका साथ सबका विश्वास ये सारी बातें कितना उत्तम परिणाम लाती हैं ये गोवा के लोगों ने गोवा की सरकार और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने साबित कर दिखाया है। प्रमोद जी आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई-पीएम मोदी

  • देश को अगर अपने संकल्प सिद्ध करने है तो हमारी कोशिशों में सब के प्रयास भी बहुत ज़रूरी है। आपके प्रयास से गोवा ने वैक्सीनेशन में उपलब्धी हासिल की। आपकी तरह समाज सेवा करने वाले लाखों लोग हैं। मैं आपको बधाई देता हूं: एक समाज सेवा करने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान PM मोदी

  • जागरुक नागरिकों की वजह से गोवा में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। ढाई करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड देखने के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार चढ़ा: पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427