कश्मीर के कुछ नेता अवसरवाद की करते हैं राजनीति – जितेंद्र सिंह
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कश्मीर के कुछ नेता अवसरवाद की राजनीति करते हैं क्योंकि जब वे सत्ता में होते हैं तो भारत की शपथ लेते हैं और एक बार सत्ता से बाहर होने के बाद, वे देश की संप्रभुता पर सवाल उठाते हैं। सिंह पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा था कि तत्कालीन राज्य का झंडा और संविधान बहाल होने तक उन्हें व्यक्तिगत तौर पर चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह साफ तौर पर अवसरवाद की राजनीति है। जब वे सत्ता में होते हैं तो भारत की शपथ लेते हैं और एक बार सत्ता से बाहर होने के बाद, वे भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाते हैं। यह इन तथाकथित मुख्यधारा के नेताओं के दोहरे भाव को उजागर करता है। उन्होंने सवाल किया, वे खुद को भारत के मुख्यधारा के नेता कहते हैं।