कांग्रेस की कार्यशैली से खुश हैं तो खरगे को चुनें, बदलाव चाहते हैं तो मुझे- शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को जानकारी दी है कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं. शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे. केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इससे पहले शशि थरूर ने कांग्रेस नेताओं से कहा है, ‘अगर आप कांग्रेस की कार्यशैली से खुश हैं तो आप मल्लिकार्जुन खरगे साहब को चुनें, लेकिन अगर आप बदलाव चाहते हैं तो मुझे चुनें.’

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द होने के बाद थरूर ने कहा है, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि खरगे साहब और मैं ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दोस्ताना जंग में शामिल हैं. इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पार्टी और हमारे सहयोगियों को लाभ होने की उम्मीद है.’

गांधी परिवार और कांग्रेस का डीएनए एक: थरूर

शनिवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है. उन्होंने इस दौरान कहा है, ‘यह जंग नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनने दीजिये. यही हमारा संदेश है. मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप पार्टी की कार्यशैली से खुश हैं तो खरगे साहब को चुनें, लेकिन अगर बदलाव चाहते हैं तो मुझे चुनें. लेकिन इसमें कोई विचारधारा की समस्या नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘गांधी परिवार और कांग्रेस का डीएनए एक ही है. कोई भी पार्टी अध्यक्ष इतना मूर्ख नहीं होगा, जो गांधी परिवार को गुडबाय कह दे. वे हमारे लिए बड़ी संपत्ति हैं.’

‘मैं सिर्फ पार्टी का सशक्त करना चाहता हूं’

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने शनिवार को चुनाव को लेकर कहा है कि जैसा कांग्रेस में लोकतंत्र है, वैसा किसी भी अन्य पार्टी में नहीं है. जब अध्यक्ष पद के चुनाव घोषित हुए थे, तबसे मेरी इच्छा चुनाव लड़ने रही है. मैंने एक आर्टिकल लिखा था. उसमें बताया था कि चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है. इसके कारण भी बताए थे. इसके बाद कई लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने को कहा. मैं सिर्फ पार्टी को सशक्त करना चाहता हूं.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427