कांग्रेस के आरोपों के बाद दो लाख बार और डाउनलोड किया गया नमो एेप : BJP सूत्र
नई दिल्ली: भाजपा के सूत्रों ने दावा किया है कि नमो ऐप से डाटा चोरी होने के कांग्रेस के आरोपों के बाद कम से कम दो लाख बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नमो ऐप डाउनलोड किया गया है. पार्टी सूत्रों ने यहां कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में # डिलीटनमोऐप# अभियान शुरू किया था तब उन्हें यह अंदाजा भी नहीं होगा कि इसका परिणाम इतना अलग निकलेगा. पार्टी से जुटे एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘‘ जब से कांग्रेस का नमोऐप के खिलाफ अभियान शुरू हुआ जब से दो लाख नए डाउ नलोड हुए हैं. डाउनलोड में तेजी तब आई जब कांग्रेस तथा राहुल गांधी ने इस पर हमले शुरू किए.’’ उन्होंने कहा कि मोदी ने हाल ही में सांसदों के साथ बैठक में लोगों से ऐप के जरिए जुडने की जरूरत पर जोर दिया था.
राहुल ने साधा था पीएम पर निशाना
बता दें प्रधानमंत्री के आधिकारिक ऐप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना डाटा साझा करने के आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि नमो ऐप ने गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो, सर्म्पक किया तथा जीपीएस के जरिये पता- ठिकाना तक जान लिया. राहुल ने कहा था, ‘‘ मोदी का नमो ऐप गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो तथा आपके मित्रों एवं परिवार के सम्पर्क रिकार्ड कर रहा है तथा जीपीएस के जरिये आपके पते- ठिकाने को जान रहा है. वह बिग बॉस है जो भारतीयों की जासूसी करना चाहता है.’’ राहुल ने‘ डिलीट( हटाओ) नमो ऐप’ हैशटैग के साथ किये ट्वीट में कहा, ‘‘ अब वह हमारे बच्चों के बारे में डाटा चाहते हैं.13 लाख एनसीसी कैडेटों को ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मोदी लाखों भारतीयों के डाटा के साथ प्रधानमंत्री पद का दुरूपयोग सरकार द्वारा प्रोत्साहित नमो ऐप के जरिये अपना व्यक्तिगत डाटाबेस बनाने के लिए कर रहे हैं’’ राहुल ने कहा था, ‘‘ यदि प्रधानमंत्री भारत के साथ प्रौद्योगिकी के जरिये संवाद करना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है. किंतु क्या इसके लिए आधिकारिक पीएमओ ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा. डाटा का सम्बन्ध भारत से है, मोदी से नहीं.’’ बहरहाल, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख‘ झूठ’ बोल रहे हैं.