कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ आज पहुंचेंगे भोपाल
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अरुण यादव से कार्यभार ग्रहण करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता नए अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कमलनाथ सुबह 10 बजे दिल्ली से वायुयान से प्रस्थान कर 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे चार कार्यकारी अध्यक्षों- रामनिवास रावत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इस मौके पर आमसभा भी होगी, जिसे पार्टी के तमाम नेता संबोधित करेंगे। अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों के पद ग्रहण समारोह में कांग्रेस महासचिव दीपक बावरिया (प्रभारी मप्र), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अभा कांग्रेस सचिव सज्जनसिंह वर्मा, सांसद कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, विजयलक्ष्मी साधो, मीनाक्षी नटराजन, अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर एवं जुबेर खान (प्रभारी मप्र), उमेश सिंगार, कमलेश्वर पटेल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे। कमलनाथ के स्वागत में जगह-जगह स्वागतद्वार बनाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।