कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए : हार्दिक पटेल
मंदसौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को शुक्रवार को हार्दिक पटेल की ओर से अनपेक्षित समर्थन मिला. गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.
मंदसौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हार्दिक ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि कांग्रेस मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा तो व्यक्तिगत भी मानना है कि सिंधिया को आगे लाना चाहिए.’’ हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले करीब 15 वर्षों के भाजपा नीत सरकार के राज को परिवर्तित करना है, यहां की व्यवस्था को परिवर्तित करना है लेकिन यह तभी संभव है, जब जनता जागरूक होगी. उन्होंने कहा कि हम उनका विरोध करते हैं जो सरकारें वादे करती हैं, लेकिन निभाती नहीं. पटेल ने कहा कि यदि सरकार दो करोड़ लोगों को रोजगार दे देती है और स्वामीनाथन कमीशन की अनुशंसाओं को लागू कर देती हैं तो वह विरोध नहीं करेंगे.