कांग्रेस नेता उदित राज बोले, 2024 से पहले एक और पुलवामा अटैक हो सकता है
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने राहुल गांधी के पुलवामा हमले पर पूछे प्रश्न का समर्थन करते हुए कहा है कि 2024 से पहले एक और पुलवामा अटैक हो सकता है। ऐसे में राहुल गांधी द्वारा पूछे सवाल बिलकुल जायज है। पुलवामा हमले की अच्छी तरीके से जांच होनी चाहिए।
उदित राज ने कहा कि सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का प्रचार करने वाले लोग अक्सर उच्च जाति के ही होते हैं। जिन सैनिकों ने मुख्य रूप से हमले में अपनी जान गंवाई वे दलित, आदिवासी और पिछड़ी समुदायों से आते हैं।
उन्होंने कहा कि हाशिए पर खड़े समुदायों को सत्ताधारी सवर्णों की देशभक्ति की कीमत अपनी जान जवा कर चुकानी पड़ती है।
आपको बताते जाए कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले पर तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए कि पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ? पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला? सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?’