कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, राज्यपाल होते हैं सरकार के चमचे
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर कहा कि राज्यपाल होते हैं वो सरकार के चमचे होते हैं। आपको बताते जाए कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पहले ठीक थे लेकिन चमचों से घिरने के बाद बोफोर्स घोटाला कर बैठे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता निरुपम ने कहा कि हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं वो सरकार के चमचे होते हैं। सत्यपाल मलिक भी चमचा ही है। राजीव गांधी को अदालत ने बोफोर्स मामले में क्लीन चिट दे दी थी। अरुण जेटली उन्हें क्लीन चिट देने वालों में से एक थे। जब पीएम ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहा, उनकी इतनी आलोचना हुई कि अब वो ऐसा नहीं कहेंगे। ऐसा लग रहा है कि सत्यपाल मलिक, मोदीजी की चापलूसी करने में लगे हुए हैं।