कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर बोला धावा, कहा : जनता को दिया धोखा
नई दिल्ली। हरियाणा में सत्ता में वापसी के अपने प्रयास में कांग्रेस ने आक्रमक रुख अपनाते हुए कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है। पार्टी ने कहा है कि राज्य में बेरोजगारी दर 28 प्रतिशत हो गई है जो अब तक का रिकार्ड है। हरियाणा की 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं। 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने जा रही कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह अपनी उम्मीदवारी के आवेदन पत्र में अपने सात्विक होने और खादी पहनने की जानकारी को साझा करें। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, प्रत्येक चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है और यह भी इससे अलग नहीं है।
उन्होंने कहा, 2014 में भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 154 वादे किए, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने विवादास्पद मुद्दों को उठाया और यह भी नहीं देखा हरियाणा की जनता किस हाल में है। शैलजा ने कहा, वे असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं और दूसरे मुद्दों को यह सोचकर सामने रखते हैं कि जनता उनपर भरोसा करेगी और उन्हें वोट देगी।
उन्होंने आगे कहा, लेकिन, मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि जनता भाजपा के झूठ को समझेगी और इस विधानसभा चुनाव में उन्हें अच्छा सबक सिखाएगी। हरियाणा में कांग्रेस 2004 से 2014 तक सत्ता में रही थी, लेकिन 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वह केवल 15 सीटें जीत पाई, जबकि भाजपा ने 47 सीटें जीतीं। बेरोजगारी को राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए शैलजा ने कहा, मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि खट्टर सरकार के दौरान बेरोजगारी की दर 28 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो देश में सर्वाधिक है।