कांवड़ यात्रा के चलते अगले 5 दिन गाजियाबाद के स्कूल-कॉलेज बंद किए गए
नई दिल्ली। कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद प्रशासन ने अगले 5 दिन यानि 26 जुलाई से 30 जुलाई तक जनपद के सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक कांवड़ियों की अत्याधिक संख्या होने के कारण जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल शिक्षण संस्थान तथा अन्य शिक्षण संस्थान 26 जुलाई से 30 जुलाई तक बंद रहने का आदेश है।गौरतलब है कि 30 जुलाई को शिवरात्री का पर्व है और शिवरात्री तक गाजियाबाद के रास्ते कांवड़ियों की भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 5 दिन के लिए शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया है। हर साल सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में भीड़ की वजह से होने वाली परेशानी से बचने के लिए प्रशासन एहतियात के तौर पर इस तरह के कदम उठाता है।