कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी, ‘राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले लेते रहेंगे’
कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana assembly elections 2019) के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा, ‘इस दशहरे को भारत को फ्रांस से पहला राफेल लड़ाकू विमान मिला. क्या आपके लिए खुशी की बात नहीं है? हमें बहुत गर्व और खुशी होती है जब हमारे देश की ताकत बढ़ती है. पता नहीं क्यों जब देश के लोग खुश होते हैं कांग्रेस के लोग परेशान हो जाते हैं.’
हरियाणा में आज अपनी दूसरी चुनावी रैली के संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, ‘कुरुक्षेत्र की धरती पर सब्ता पहल्या सारे बूढ़ा-बुढया ने हाथ जोड़ के राम राम..सतश्री आकाल…महाभारत की धरती पर आकर…बहुत खुश हूं. थानेसर के बासमती की खुस्भू कोई नहीं भूल सकता. मैं आज ऐसे दिन आया हूं जिस दिन गुरु नानक जी के 550 प्रकाश पर्व के तैयारी हो रही है. मुझे ख़ुशी है की करतारपुर कॉरिडोर भी खुलने वाला है. 70 साल पहले जो राजनीतिक चूक हुई थी.उसको हम सुधार रहे हैं. इस बार का प्रकाश पर्व खुशियां लेकर आएगा.’
वाड्रा पर निशाना
कांग्रेस की हरियाणा की जमीन पर आंख टिकी रहती थी. राज्य में बीजेपी की सरकार आने से जमीन के घोटालों पर गहरी चोट हुई है.पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकसभा के समय हमने तीन बड़े वाडे किये थे. हमने कहा था की राष्ट्रीय सुरक्षा को और मज़बूत करेंगे. राष्ट्रभावना मज़बूत करेंगे और किसानो की आय बढ़ाएंगे. आज मैं कह सकता हूं. बहुत ही काम समय में ये वादे ज़मीन पर उतरने लगे हैं.
कांग्रेस का रवैया हमेशा नेगिटिव रहता है
दशहरे के दिन जब राफेल भारत को मिला. आप बताइये…जब हमारी सेना के पास लडाकू विमान राफेल जेट मिला आपको ख़ुशी हुई की नहीं हुई? आपको लगा देश ताकतवर हुआ है? भारत की सैन्य ताकत बढ़ी? इससे आपको गर्व है लेकिन ये कांग्रेस नेताओं को नजाने क्या हो जाता है. जब जब देश खुश होता है. उस उस बात को लेकर कांग्रेस को तकलीफ होने लगती है. ये सिर्फ राफेल नहीं हर उस बात पर है जिससे भारत का गौरव बढ़ता है…कांग्रेस के नेताओं का रवैया हमेशा नेगेटिव रहता है.’
कांग्रेस की मानवता को जगाना चाहता हूं
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेस के विरोध पर भी वार किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लोग आर्टिकल 370 को भी लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा रहे हैं. आतंकी भी इनके वादों का फायदा उठाते हैं. चुनाव आते जाते हैं, लेकिन देश अजर अमर है. जम्मू कश्मीर में आतंक और अलगाव का दौर और कितने दिन चलेगा. कितनी माताओं के वीर पुत्र शहीद होते रहेंगे. कांग्रेस की मानवता को जगाना चाहता हूं….