कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी कांग्रेस, हरियाणा राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
चंडीगढ़: कांग्रेस हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने और उन्हें पार्टी से निलंबित करने की कार्रवाई करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बिश्नोई की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए हरियाणा असेंबली के स्पीकर को कांग्रेस की ओर से पत्र भी लिखा जाएगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के विरोध में वोट किया था. उन्होंने भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था. कांग्रेस के 1 विधायक का वोट रद्द हो गया, जिससे अजय माकन को 31 में से 29 वोट ही मिले और वह चुनाव हार गए.