केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ने वाले बयान के लिए मांगी माफी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad,)ने आर्थिक मंदी पर फिल्मों की कमाई से जोडने वाले बयान को लेकर माफी मांगी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में माफी मांगते हुए कहा कि मैं संवेदनशील आदमी हूं, इसलिए टिप्पणी वापस लेता हूं। आपको बताते जाए कि शनिवार को मंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश में फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर मंदी कहां है। 2 अक्टूबर को 3 फिल्मों ने मिलाकर 120 करोड़ रुपए की कमाई की। मुझे फिल्म विश्लेषक कोमल नाहटा ने यह जानकारी दी थी। देश में मोबाइल, मेट्रो और सडक़ें बन रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था का आधारभूत ढांचा मजबूत है और महंगाई दर नियंत्रण में है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सर्वोच्च स्तर पर है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर बरकरार है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427