केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी, पीएम मोदी ने चिराग पासवान से जाना हाल
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के दिल की सर्जरी हुई है. यह जानकारी उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए दी. राम विलास पासवान की सर्जरी को लेकर ही शनिवार की शाम एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई थी.
पीएम मोदी ने बेटे चिराग पासवान से बातचीत
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने उनके बेटे चिराग पासवान से बातचीत कर पासवान का हाल जाना. पिता की सेवा करने के लिए की पीएम ने चिराग की तारीफ भी की और कहा ठीक होने पर पासवान जी को आप पर गर्व होगा. गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने भी चिराग पासवान से बात की है.
राम विलास पासवान के दिल की सर्जरी
एलजेपी संरक्षक राम विलास पासवान के अस्पताल में भर्ती होने और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में टिकट बंटवारे को लेकर पेंच फंसने से एलजेपी पर दोहरा संकट बना हुआ है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार की रात उनके दिल की सर्जरी की गई, जिसकी जानकारी चिराग पासवान ने दी है.
दिल का ऑपरेशन
चिराग ने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. जरूरत पड़ने पर सम्भवत: कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ केंद्रीय मंत्री पासवान की बाईपास सर्जरी पहले ही हो चुकी है. सूत्र बताते हैं कि उनको देखने के लिए शनिवार को चेन्नई से भी एक डॉक्टर आए थे.बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सीटों के बंटवारे को लेकर राजग में अभी तक तस्वीर स्पष्ट नहीं है. उधर, एलजेपी संस्थापक और केंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री राम विलास पासवान के अस्पताल में भर्ती होने से चिराग पासवान को पार्टी के कामकाज के साथ-साथ अस्पताल का भी चक्कर काटना पड़ता है.