केजरीवाल का ऐलान, अगले 24 घंटे में दिल्ली की सड़कों से गायब होंगे गड्ढे
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से प्रबंधन किए जाने वाले सड़कों में पाए गए गड्ढों को अगले 24 घंटे में भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने हाल ही में 1,260 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण किया था और उसमें कुल 232 गड्ढे पाए। शुक्रवार तक इन सभी गड्ढों को भरा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि नवंबर के अंत तक पुनर्निर्माण से जुड़े अन्य कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच के दौरान सड़कों पर कुल 283 क्षतिग्रस्त हिस्से भी पाए गए हैं जिनकी मरम्मत 31 अक्टूबर तक होगी। वहीं 272 बड़े हिस्सों पर नई परत 30 नवंबर तक बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य एजेंसियों द्वारा किए गए कार्य में सड़कों के 392 हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। इन संबंधित एजेंसियों के साथ मुख्यमंत्री 24 अक्टूबर को बैठक करेंगे ताकि इस तरह के सड़कों का मरम्मत हो सके।