केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ मंदिर के भी कपाट खुले, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
बद्रीनाथ। केदारनाथ के बाद सोमवार सुबह बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी दर्शन के लिए खुल गए। सोमवार सुबह 4:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुन के बीच कपाट खुले। पट खुलने के साथ ही भक्तों ने अपने भगवान के दर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया। जयकारों के साथ भक्त अपनी आवाज बद्रीविशाल तक पहुंचाने की कोशिश में लग गए।
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में हजारों भक्त बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। जैसे ही पट खुले बाबा बद्रीनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों तरफ बर्फ की सफेद पहाडिय़ों के बीच बना बद्रीनाथ का मंदिर एक अलग ही छटा बिखेरता है। जिसमें फूलों की सजावट ने चार चांद लगा दिए।