केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह बोले, कश्मीरी नेता हाउस अरेस्ट नहीं ,वे हमारे गेस्ट हाउस में हैं
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा है कि घाटी के नेताओं को वीआईपी बंगलों में रखा गया है और उन्हें हॉलीवुड फिल्मों की सीडी भी दी गई है। इसके अलावा नेताओं को जिम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य है और यहां कफ्यू नहीं है। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वे हाउस अरेस्ट नहीं हैं, वे हमारे हाउस गेस्ट हैं। जम्मू-कश्मीर में नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हाउस अरेस्ट में नहीं रखा जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि पीओके हमारा है और हम जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संसद ने पहले ही 1994 में इस पर एक प्रस्ताव पारित किया है।