केरल पहुंचा मानसून, अगले 5 दिन में इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान
नई दिल्ली। मानसून केरल तट तक पहुंच गया है, जिसका देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी से सामना कर रहे लोगों को लंबे समय से इंतजार था। केरल में मानसून लगभग एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है। आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण में लक्षद्वीप इलाके के ऊपर चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है।
दक्षिण-पूर्व अरब सागर में लो प्रेशर क्षेत्र भी बन रहा है। विभाग ने 9 जून के लिए केरल के आठ जिलों तिरुवनंतपुरम, कोलम, अलापुझा, कोट्टयम, अर्नाकुलम, त्रिशूर, मालाप्पुरम और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 जून को त्रिशूर में रेड अलर्ट रहेगा। एर्नाकुलम, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में 11 जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। केरल के अलावा अगले 24 घंटे में मानसून पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा में भी दस्तक दे सकता है। निजी कंपनी स्काई मेट ने इस साल 93 फीसदी और मौसम विभाग ने 96 फीसदी बारिश की संभावना जाहिर की है।
मौसम विभाग ने शनिवार को केरल में पहुंचने का आधिकारिक ऐलान किया, जिसके साथ ही लगभग चार महीने तक होने वाले बारिश के मौसम का आगाज हो गया। केरल के कई हिस्सों में शनिवार को भी अच्छी बारिश हुई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के आने में हालांकि अभी तकरीब तीन सप्ताह की देरी है। आम तौर पर यहां 29 जून को मानसून पहुंचता है। आईएमडी ने हालांकि गुरुवार को ही कहा था कि यहां मानसून पहुंचने में एक-दो दिनों की देरी हो सकती है। वहीं, स्काईमेट के अनुसार, इसमें एक सप्ताह तक की देरी हो सकती है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पश्चिमोत्तर भारत में सामान्य मानसून होने के आसार जताए हैं।