केरल सहित कई राज्यों मे बाढ का कहर, 170 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में 3.78 लाख लोगों को बचाया
नई दिल्ली। केरल ( Kerala Flood), महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ की चपेट से हाहाकार मचा हुआ है। केरल में 10 ट्रेनें कैसिंल कर दी गई हैं। केरल में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। मलप्पुरम जिले के थिरुनावया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूबने से रेल सेवा बाधित है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा साबित हो रहा है। बाढ़ के चलते 170 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
-महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फर्नांडिस का कहना है कि स्थिति सामान्य होने में 48 घंटे का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 3.78 लाख लोगों को बचाया गया है। बाढ़ से सबसे अधिक सगलवाड़ी क्षेत्र प्रभावित हुआ है। सीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
-कर्नाटक में होसानगर में भारी बारिश का दौर जारी है। चकरा डैम और सेवखेलु जलाशय भर गया।
– तमिलनाडु के होजेनक्कल जलप्रपात में जलस्तर बढ़ गया है
मौसम विभाग ने रविवार को केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगावी का दौरा करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे। केरल में सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौतें हो गई है।