कैप्टन अमरिंदर की आलाकमान को चेतावनी, कहा- मेरे खेमे से बनाएं CM, नहीं तो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार रहें

पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई का रोमांच बढ़ता जा रहा है. आलाकमान द्वारा अंबिका सोनी के नाम को मुख्यमंत्री के तौर पर आगे किए जाने और फिर अंबिका सोनी द्वारा सीएम पद को ठुकराए जाने की बात के बीच एक कैप्टन ने भी पार्टी नेतृत्व को आंखें दिखाई हैं. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री उन्हीं के खेमे से बनना चाहिए.

कैप्टन ने आलाकमान को फोन कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके खेमे के नेता को पंजाब का अगला मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो पार्टी को फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार रहना होगा. ऐसे कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री को चुनने का काम और पेंचीदा हो गया है.

तमाम कयासों के बीच पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि आलाकमान ही पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगाएगी. हालांकि, पार्टी ने आज होने वाली विधायक दल की बैठक को रद्द कर दिया है. अब देखना होगा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पंजाब कांग्रेस के अंत: कलह से कैसे पार पाती है और किसे मुख्यमंत्री चुनती है.

कैप्टन की बगावत के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे. गहलोत की ये बात पंजाब की सियासी घमासान के बीच काफी अहम मानी जा रही है. उन्हें कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के सबसे करीबी नेताओं में माना जाता है.

गहलोत ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो. कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है. उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है.’

उन्होंने कहा, हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं. गहलोत बोले, ‘मेरा व्यक्तिगत भी मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष कई नेता, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन करते हैं. परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं. ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए.’

आगे उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है. हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा. कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे.’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427