कैप्टन अमरिंदर ने पूरे राज्य में खुले बोरवेल बंद करने का दिया आदेश
अमृतसर। पंजाब के संगरूर स्थित भगवानपुर गांव में करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 2 साल के बच्चे को मंगलवार सुबह करीब 109 घंटे के बाद बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बोरवेल से निकालने के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए राज्य भर में सभी खुले बोरवेलों को बंद करने का आदेश दिया। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘फतेहवीर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।
मैं दुआ करता हूं कि वाहेगुरु उनके परिवार को इस दुख की घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे। सभी उपायुक्तों (डीसी) से खुले बोरवेल के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों।’