कोटा से बच्चों को लाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भेजी 150 बसें
भोपाल। राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश की सरकार ने भी अपने बच्चों को वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। देश में कोरोना संकट को ध्यान में रखकर लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश के करीब 2000 बच्चे कोटा में फंस गए हैं। उनको लाने के लिए एमपी सरकार की ओर से 150 बसों का काफिला कोटा रवाना कर दिया है। कोटा जाने से पहले सभी बसें ग्वालियर पहुंच गई हैं ।
ग्वालियर पहुंचीं सभी बसों को पहले सैनिटाइज किया गया और फिर इन्हें मंगलवार सुबह कोटा के लिए रवाना कर दिया गया । ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि हर बस में पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा ,बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पीपीई किट्स दे दिए गए हैं। सभी 150 बसें मंगलवार शाम तक कोटा पहुंच जाएंगी।